Follow Us:

श्रावण अष्टमी के पहले दिन जयकारों से गूंज उठे प्रदेश के शक्तिपीठ

desk |

श्रावण अष्टमी मेलों को लेकर रंग-बिरंगे फूलों से सज गए हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ. आपको बता दूं कि इस बार श्रावण अष्टमी मेले 5 अगस्त यानि आज से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेंगे।
प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों में श्रीबजे्रश्वरी देवी, श्रीज्वालामुखी, श्रीनयनादेवी, श्रीचामुंडा देवी व श्रीछिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी सभी मंदिरों में शृंगार व आरती अलग-अलग समय पर होगी

श्रावण अष्टमी के दौरान मंदिर के अंदर नारियल और ढोल-नगाड़े ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. धारा 144 लागू होने पर किसी भी प्रकार के हथियार मंदिर क्षेत्र में ले जाना भी वर्जित किया गया है. मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था रहेगी और मेलों के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे में पुलिस जवान अपनी ड्यूटी पर रहेंगे. वहीं, सामाजिक तत्वों और अन्य गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी. वहीं आज सुबह ही प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है.