Follow Us:

30 साल बाद बना शतांक योग, इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत

➤ 30 साल बाद शनि–सूर्य बना रहे दुर्लभ शतांक योग, 7 दिसंबर को होगा प्रभाव
➤ वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों के करियर–धन–भाग्य में बड़े बदलाव
➤ सफलता, पद–प्रतिष्ठा, प्रमोशन और आर्थिक लाभ के मजबूत संकेत


ज्योतिष के अनुसार 30 वर्षों बाद शनि और सूर्य के बीच बनने वाला शतांक योग (Sun–Saturn Sentile) इस बार कई राशियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने जा रहा है। 7 दिसंबर 2025 को सूर्य और शनि 100 डिग्री की दूरी पर होंगे, जिसके कारण यह दुर्लभ योग बनेगा। शनि 28 नवंबर को मीन राशि में मार्गी हो चुके हैं, जिससे उनकी प्रभावशीलता और बढ़ गई है।

ज्योतिष विशेषज्ञों के मुताबिक यह योग करियर, धन, पद–प्रतिष्ठा और सफलता के नए अवसर देता है। खासतौर पर वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए यह समय अत्यंत शुभ साबित हो सकता है।


वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि की कुंडली में पंचम भाव में शनि और लग्न में सूर्य बैठने से अत्यंत शक्तिशाली योग बन रहा है।

  • व्यापार और करियर में तेजी से प्रगति

  • आय में वृद्धि और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन

  • शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत का फल

  • स्वास्थ्य में सुधार
    यह समय वृश्चिक राशि वालों को हर क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ाएगा।


कुंभ राशि

कुंभ राशि के द्वितीय भाव में शनि और दशम भाव में सूर्य होने से आकस्मिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

  • अचानक आने वाले धन से बचत बढ़ेगी

  • पदोन्नति व कार्य की प्रशंसा

  • वाणी में प्रभावशाली ऊर्जा, समाज में सम्मान

  • बैंक बैलेंस में वृद्धि
    मानसिक तनाव कम होने और सकारात्मकता बढ़ने का भी संकेत है।


मीन राशि

मीन राशि की कुंडली में लग्न में शनि और नवम भाव में सूर्य का होना अत्यंत भाग्यशाली योग बनाता है।

  • भाग्य का पूरा साथ

  • नौकरी–व्यापार में सफलता और वेतन वृद्धि

  • नेतृत्व क्षमता में वृद्धि

  • अध्यात्म की ओर झुकाव

  • विदेश शिक्षा व यात्रा के अवसर
    परिवार का सहयोग मिलेगा और मनोबल मजबूत रहेगा।