Follow Us:

चौपाल में श्रद्धालुओं की कार नदी में गिरी, दो की मौत, 10 वर्षीय बच्चा नदी में बहा, चार रेस्‍कयू

शिमला के चौपाल में श्रद्धालुओं की कार नदी में गिरी, दो की मौत
10 वर्षीय बच्चा नदी में बहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चार लोग रेस्क्यू, दो की हालत गंभीर, सभी पंजाब के निवासी



हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नेरवा थाना क्षेत्र के जमराड़ी के पास श्रद्धालुओं की एक कार अनियंत्रित होकर सालवी नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में पंजाब के नवांशहर से आए दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा नदी में बह गया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। साथ ही स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। चार लोगों को रेस्क्यू कर नेरवा अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एक महिला भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु धार्मिक सत्संग में भाग लेने के लिए शिमला आए थेडीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चे की तलाश जारी है। वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने परिवार के अन्य सदस्यों और पंजाब प्रशासन को सूचित कर दिया है। पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।