रीजनल आउट रीच ब्यूरो चंडीगढ और भाषा, कला व संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से "आजादी का महोत्सव " पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी आज 5 दिनों बाद सम्पन्न हुई। इस प्रदर्शनी में दुर्लभ फोटो चित्रों के माध्यम से भारत की आजादी मे हिमाचल के स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को प्रदर्शित किया गया था। समापन अवसर पर शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने शिरकत की और कहा कि एसे आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी तक आजादी के संघर्ष और महत्व को पहुचाया जा सकता है।