Follow Us:

शिमला -धर्मशाला वाया हमीरपुर फोरलेन डीपीआर तैयार, जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया शुरू

नवनीत बत्ता |

हिमाचल में शिमला- धर्मशाला को जोड़ने वाले फॉरलेन को लेकर फाईनल डीपीआर प्रदेश सरकार को दे दी गई है। इसके 5000 करोड़ रूपए की अनुमानित राशि तय की गई है।  

अधिशाषी अभियंता योगेश यादव ने बताया कि  इसमें 46 किलोमीटर लंबाई के 8 बाईपास बनेंगे और साथ ही 8 सुरंगों का निर्माण भी किया जाएगा। जिससे सफर की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को इसकी फाइनल डीपीआर प्रदेश सरकार को दी गई दी गई और टेंडर प्रक्रिया के लिए फाइल केन्द्र सरकार को भेजी जायेगी।

ये होगा रास्ता

  • घणहट्टी बाईपास 1650 मीटर का होगा और  इसमें 2 सुरंगें बनेंगी। दाड़लाघाट बाईपास 18 किलोमीटर का होगा, इसी तरह घुमारवीं बाईपास बनेगा।
  • हमीरपुर बाईपास 10 किलोमीटर का बनेगा।  जो पहले भोटा से डिडवीं टिक्कर और फिर कोहली से बाईपास मट्टनसिद्ध होते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सलासी निकलेगा।
  • नादौन बाईपास मझीण चौक पर निकलेगा जो गगल से चलेगा। यहाँ पर ६२० मीटर लम्बी सुरंग बनेगी जो टिल्लू -ब्यासपुल पर निकलेगी।
  • ज्वालाजी बाईपास 6 किलोमीटर लम्बा होगा जो माया होटल के पास  चलकर मंदिर के दुसरे तरफ सपड़ी में निकलेगा।
  • दौलतपुर-काँगड़ा सुरंग के पास 2 किलोमीटर लम्बा बाईपास बनेगा।