प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है. HPUSSA चयन एजेंसी शिमला ने विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों, इंडसलैंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हॉस्पिटल, मॉल, कॉल सेंटर, प्रोजेक्ट में (716) पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.
एजेंसी के सचिव अश्वनी गुलेरिया ने बताया कि इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) , सीनियर असिस्टेंट, सुरक्षा गार्ड, हैडगार्ड, एक्स सर्विसमैन सुपरवाइजर, सिविल गनमैन, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, लैब टेक्नीशियन, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , बिलिंग एग्जीक्यूटिव, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर ,बैंक ऑफिस एसोसिएट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एरिया सुपरवाइजर, बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव.
सेफ्टी ऑफिसर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, फॉर्म सेल्स एजेंट, बेकरी हेल्पर , फीमेल एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव , फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, ऑफिस कोऑर्डिनेटर ,अकाउंटेंट फीमेल, ड्राइवर ,स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम, कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, रिक्रूटमेंट एचआर हेड, पैकिंग हेल्पर, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. यहां करें आवेदन:- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र , रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, स्कैन , (PDF) पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं.
यह पद 2 वर्ष के अनुबंध/ कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार ही पदनाम दिया जाएगा. इन सभी पदों की छटनी परीक्षा और लिखित परीक्षा 31 अगस्त 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस ,गणित, समाजशास्त्र, जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप और एमसीक्यू 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
लिखित परीक्षा का परिणाम सभी पत्राचार एवं एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर 25 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है.
एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी, एससी, एसटी, ओबीसी, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और पूर्व सैनिकों के आश्रितों, बीपीएल, श्रेणी के उम्मीदवारों को 1870 रुपए निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार शुल्क क्रेडिट और डेबिट कार्ड, बैंक तथा नेट बैंकिंग से जमा करवा सकते हैं. जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी 10710/- से लेकर 35310/- वेतनमान सीटीसी दिया जाएगा एवं अन्य वित्तीय लाभ एवं सुविधाएं भी मिलेगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं 94181-39918 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…