Follow Us:

शिमला: IGMC के एमएस व न्यूरो सर्जन डॉ. जनक राज ने बचाई एक ओर कोविड मरीज़ की जान

पी. चंद |

कोरोना महामारी के बीच आज जब अपने अपनों से डर कर दूर हो रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य से जुड़े लोग अपनी जान हथेली पर रखकर मरीज़ों की सेवा में लगे हुए हैं। अस्पतालों में मरीजों का भार बढ़ गया है। जिनकी देखभाल में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी दिन रात लगे हुए हैं। इसी बीच आईजीएमसी के आपातकाल में एक सिर में गिरकर चोट खाने वाला मरीज़ पहुंचा। हमीरपुर से लाए गए 50 वर्षीय इस पुरुष के सिर पर गिरने से क्लोउट हो गया था। यदि तत्काल ऑपरेशन न किया जाता तो मरीज़ की जान जा सकती थी।

इतना ही नहीं ये मरीज़ कोरोना का संक्रमित भी पाया गया। जान बचानी जरूरी थी इसलिए न्यूरो सर्जन डॉक्टर जनक राज और उनकी टीम ने रात को ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। शुक्रवार रात 12 बजे तक ऑपरेशन चला और अंत में ऑपरेशन सफल रहा जिससे इस मरीज़ की जान बच गई।

आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ रजनीश पठानिया ने बताया कि सीरियस मरीज़ों के तत्काल ऑपरेशन के लिए जोकि कोविड के मरीज़ होते हैं उनके लिए अलग से ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। जिसमें ऑपरेशन किए जाते हैं। बीती रात भी न्यूरो सर्जन डॉ जनक और उनकी टीम ने कोविड मरीज़ के सिर का सफल ऑपरेशन किया है।