Follow Us:

शिमला: अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे ठियोग के विधायक, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर उठाए सवाल

पी. चंद |

शिमला जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठियोग के भोगड़ा हाई स्कूल में पिछले 10 साल से अध्यापक की नियुक्ति न होने से खफा विधायक ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय के बाहर बैठकर सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और सरकार से शिक्षक की भर्ती करने की मांग की। विधायक ने कहा है कि जब तक विभाग स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति नहीं करता वे निदेशक के कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे रहेंगे।

विधायक ने कहा कि भोगड़ा हाई स्कूल की एसएमसी मामले को लेकर हाई कोर्ट गई। जिस पर हाई ने शिक्षा विभाग को 3 महीनों के अन्दर अध्यापक की नियुक्ति करने को कहा था। हाई कोर्ट के आदेश देने के बावजूद भी शिक्षा विभाग ने अभी तक अध्यापक की नियुक्ति नहीं है। जो कि अपने आप में ही चिंताजनक है। सिंघा ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग ने जिस अध्यापक की नियुक्ति स्कूल में दी है उसकी हाजिरी कहीं और लगती है और तनख्वाह कहीं और से मिलती है। जिससे शिक्षा विभाग की भी कहिं न कहीं मिलीभगत सामने आती है।