हिमाचल की राजधानी शिमला में होने वाले समर फेस्टिवल की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल अब 4 जून की बजाय 5 जून से शुरू होगा। सरकार और प्रशासन की व्यस्तताओं के चलते समर फेस्टिवल की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
बता दें कि कोरोना काल के चलते करीब 2 साल बाद शिमला में समर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल के लिए जिला प्रशासन ने रिज मैदान पर मंच तैयार कर दिया है। समर फेस्टिवल में इस बार देश भर में नाम कमा चुके हिमाचल पुलिस बैडं की भी प्रस्तुति होगी। इसके अलावा पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और बाबा हंस राज रघुवंशी भी अपनी प्रस्तुति देंगे।