➤ शिमला के कोटखाई में सड़क हादसा
➤ चार लोगों की मौत, तीन घायल
➤ पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कोटखाई रामनगर के खोला कैंची के पास एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मृतकों में से तीन नेपाली मूल के व्यक्ति शामिल हैं, जबकि एक मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र बालक राम निवासी खोला गांव के रूप में हुई है। हादसे के समय गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस अब दुर्घटना की वजहों की जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में सड़कें संकरी और खतरनाक मोड़ों वाली हैं, जिसके चलते अक्सर हादसों की संभावना बनी रहती है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।



