Follow Us:

शिमला आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ जमी, पहली ट्रायल जल्‍द

➤ शिमला लक्कड़ बाजार आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ की पहली परत जम गई
➤ 1–2 दिन में सीजन का पहला ट्रायल सत्र आयोजित होने की संभावना
➤ तापमान कम रहा तो रविवार से नियमित स्केटिंग सत्र शुरू


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के शौकीनों का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिंक में बर्फ की पहली परत जम चुकी है, जिससे इस बार स्केटिंग सीजन जल्दी शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।

पिछले सोमवार से बर्फ जमाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके तहत रात के समय हर घंटे मैदान पर पानी का नियमित छिड़काव किया जा रहा था। रिंक की तैयारी में जुटे आज़ाद ने बताया कि इस बार मौसम सहयोगी है, इसलिए स्केटिंग जल्दी शुरू हो सकती है।

रिंक के संयुक्त सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया कि यदि अगले दो से तीन दिन तक तापमान कम रहा और बर्फ जमने की प्रक्रिया सुचारू चलती रही, तो रविवार को इस सीजन का पहला ट्रायल सत्र आयोजित किया जा सकता है। ट्रायल के बाद नियमित स्केटिंग सत्र शुरू हो जाएंगे।