Shimla Bank Fraud: शिमला के ढली थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त महिला के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता, जो जुंगा की रहने वाली पूजा हैं, ने अपने भांजे रुपिन कुमार पर बैंक खाते से 3.5 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है।
महिला ने बताया कि रुपिन लंबे समय से उनके साथ रह रहा था, जिसके चलते उसे उनके बैंक खाते की पूरी जानकारी थी। इस विश्वास का दुरुपयोग करते हुए आरोपी ने गुप्त रूप से खाते से पैसे निकालकर अपनी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
जब पूजा को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने ढली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी
ढली पुलिस अब आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर रही है और उसके बैंक लेन-देन की विस्तृत जांच कर रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपने बैंक अकाउंट की जानकारी किसी के साथ साझा न करने की अपील की है।
शिमला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। यदि कोई संदेहास्पद गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।