Follow Us:

शिमला: नर्सिंग छात्राओं ने रैली निकाल महिलाओं को किया स्तन कैंसर के प्रति जागरूक

पी.चंद |

स्तन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने और समय से इलाज कराने का आह्वान करते हुए अकाल नर्सिंग कॉलेज बड़डू साहब की छात्राओं ने केएनएच से शिमला के रिज मैदान तक रैली निकाली। छात्राओं ने रिज मैदान पर नुक्कड़ नाटक कर महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान खनिता वर्मा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अकाल नर्सिंग कॉलेज बड़डू साहिब ने बताया कि आज के समय मे महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या लगातार बड़ रही है। ब्रेस्ट कैंसर हिमाचल की महिलाओं में भी लगातार बड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इसका एक कारण महिलाओं द्वारा स्तनपान न करवाना भी है। शहर की महिलाएं व्यस्तता के कारण बच्चों को दूध कम पिला पाती हैं। जिस कारण इसके मरीज गांवों के मुकाबले शहरों में ज्यादा हैं। रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाएं सचेत हो सके।