खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी के बाद शिमला पुलिस अलर्ट पर है। शिमला पुलिस एसपी मोनिका भंटुगरू की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जिला शिमला में CM की जिस जगह के लिए मूवमेंट होगी वहां तो सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी ही। साथ ही सीएम जिस जगह से गाड़ी, हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाएंगे, वहां की चेकिंग 2 घंटे पहले शुरू हो जाएगी।
सीएम की सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी स्थानीय थाना एसएचओ, डीएसपी लेवल के अधिकारी और इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों की होगी। एसएचओ और ट्रैफिक विंग शिमला आवश्यक सुरक्षा कानून और व्यवस्था, भीड़ की नियंत्रण व्यवस्था, हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखने, लावारिस/संदिग्ध और प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होंगे।