Follow Us:

स्कूल बस का कर रही थी इंतज़ार… तभी मनचलों ने कार में खींच छात्रा! शिमला में सनसनी


➤ रामपुर क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से जबरन कार में बैठाकर छेड़खानी का आरोप
➤ परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो और बीएनएस में केस दर्ज किया
➤ घटना के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल


जिला शिमला के रामपुर क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के साथ गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने छात्रा को जबरन कार में बैठाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। नाबालिग ने घटना की जानकारी घर पहुंचकर अपने परिजनों को दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, घटना 16 दिसंबर की बताई जा रही है, जब छात्रा स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे कार में बैठाया और गलत हरकत की।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 8 और बीएनएस की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को जांच सौंपी गई है।

इस घटना के सामने आने के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय स्तर पर भी बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठ रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है।