Follow Us:

शिमला: स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे शाह और नड्डा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कसी कमर

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य रूप में मनाने जा रही है जिसको लेकर ऐतिहासिक रिज मैदान पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे। कार्यक्रम को देखते हुए कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज बचत भवन में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। 

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि पूर्ण राजयत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह को 25 जनवरी को मनाया जा रहा है। समारोह में आने वाले विशिष्ट अतिथियों को देखते हुए पुलिस ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और परेड को लेकर योजना बनाई है। इस समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। शहर में ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में आईजी हिमांशू मिश्रा ने बाहर से आए अधिकारियों के साथ चर्चा की व दिशानिर्देश दिए।