Follow Us:

01 से 05 जून तक होगा अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव, थीम होगी ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स

|

  • अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव इस वर्ष 01 से 05 जून तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होगा
  • ग्रीष्मोत्सव के दौरान ‘ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स’ थीम पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी
  • विदेशी सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियों के साथ शिमला के ऐतिहासिक बाजारों को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जाएंगे

Shimla Summer Festival 2025: इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 01 से 05 जून तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त शिमला एवं ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अनुपम कश्यप ने बचत भवन में आयोजित बैठक में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार ग्रीष्मोत्सव को ‘ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स’ थीम पर आधारित किया गया है ताकि युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके।

पांच दिवसीय ग्रीष्मोत्सव में हर दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा सुप्रसिद्ध कलाकारों के कार्यक्रम होंगे। इस बार हास्य कवि सम्मेलन, कव्वाली और लोक संस्कृति से संबंधित गतिविधियां भी जोड़ी गई हैं। कुल्लू दशहरा और मंडी शिवरात्रि महोत्सव की तर्ज पर अन्य देशों के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

अनुपम कश्यप ने कहा कि इस ग्रीष्मोत्सव के दौरान शिमला के ऐतिहासिक बाजारों को उनके पूर्व स्वरूप में लाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समय के साथ इन बाजारों की पहचान धुंधली पड़ गई है और इसे फिर से सजीव करना जरूरी है।

रिज मैदान पर दूसरी जगह बनेगा मंच

इस बार रिज मैदान पर स्टेज को दूसरी जगह बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को अप्रैल माह तक सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं ताकि आयोजन की तैयारियां समय पर शुरू हो सकें।

अन्य प्रमुख आयोजन

ग्रीष्मोत्सव के दौरान चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, प्राकृतिक फ्लावर शो और हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अलावा, हिमाचली फूड फेस्टिवल भी आयोजित किया जाएगा।

स्मारिका और कॉफी टेबल बुक का विमोचन

इस महोत्सव को लेकर एक स्मारिका और कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा, जिसमें शिमला की पुरानी तस्वीरें शामिल की जाएंगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।