हिमाचल में निज़ी विश्वविद्यालयों ने शिक्षा के मंदिर के नाम जमीनें खरीदकर यूनिवर्सिटी तो स्थापित कर दी लेकिन अब ये यूनिवर्सिटी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ व शिक्षकों का शोषण कर रही है। अपने आप को बेहतरीन यूनिवर्सिटी कहलाने वाली बाकनाघाट स्थित बाहरा यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के बाद से लगातार सवालों के घेरे में रही है। अब यहां पढ़ने वाले छात्र और पढ़ाने वाले शिक्षक दोनों ही परेशान हैं।
परेशानी की वजह है शिक्षकों को आठ माह से वेतन न मिलना। वेतन न मिलने से शिक्षक लॉकडाउन से पहले से पेनडाउन स्ट्राइक पर चल रहे हैं। जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई भी ठप पड़ी रही। कई विश्वविद्यालय ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। लेकिन बाहरा यूनिवर्सिटी के शिक्षक वेतन न मिलने से यूनिवर्सिटी प्रबंधन से नाराज़ चल रहे हैं। यूनिवर्सिटी के 130 शिक्षक हैं जिनको वेतन नहीं मिला है। इसलिए शिक्षकों के साथ छात्र भी परेशान हैं।