Follow Us:

शिमला: ट्रक से गिर पड़ा यूरिया खाद का बैग, महिला ने गाड़ी कर पुलिस थाने पहुंचाया

पी.चंद |

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में एक महिला द्वारा ट्रक से गिरे खाद के बैग को पुलिस थाने में पहुंचाने का मामला सामने आया है। महिला का नाम हेमलता है। बीते शुक्रवार जब वे ढली-मल्याणा बाईपास स्थित हाउंसिंग बोर्ड कालोनी संजौली मार्ग से बस लेने के लिए खड़ी थी। इसी बीच एक ट्रक से करीब 80 किलो का यूरिया खाद से भरा बैग गिरा। चालक को भी ट्रक से यूरिया का बैग गिरने का पता नहीं चला और  वह वहां से चला गया। इस दौरान महिला ने इसकी जानकारी पुलिस थाना ढली को दी। जिसके बाद वह यूरिया से भरे उस बैग को हेमलता गाड़ी करके पुलिस थाना ढली लेकर गई और वहां पुलिस को सौंपा।

गौर रहे कि जिस तरह प्रदेश में इन दिनों खास तौर पर सेब बागवानों और किसानों में यूरिया खाद को लेकर बड़ी चिंता बनी हुई है और पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूरिया खाद न मिल पाने के कारण भी परेशानी रहीं वहीं अब ये खाद केन्द्र व राज्य सरकारों के प्रयासों से किसानों व बागवानों को मुहैया करवाई जा रही है।

हेमलता ने बताया कि वे भी कृषक परिवार से आती हैं और मौजूदा समय में ये खाद किसानों के लिए कितनी जरूरतमंद है उसे भली भांति जानती हैं। उसी के चलते उन्होंने इस खाद के बैग को सड़क पर खराब होने से पहले सही स्थान पर पहुंचाने का निर्णय लिया है।