<p>शिमला में पानी की क़िल्लत की भेंट चढ़े अन्तराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के स्थान पर अब 20 सिंतबर से शिमला फेस्ट मनाया जा रहा है। 23 सिंतबर तक चलने वाले इस चार दिन के फेस्ट को ऐतिहासिक रिज मैदान पर करवाया जाएगा। लेकिन रिज के धंसने का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसलिए पानी के टैंक पर दबाब नही बनाया जाएगा। 2500 कुर्सियों में बैठने का प्रबंध है। फेस्ट के लिए विभिन्न क्षेत्रों से बसों का भी प्रावधान रखा गया है। ये जानकारी डीसी शिमला अमित कश्यप ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।</p>
<p> इस फेस्ट में स्थानीय कलाकारों को तबज्जो दी जाएगी स्कूली बच्चों के कार्यक्रम भी हर दिन करवाए जाएंगे। शाम साढ़े चार से शुरू होगा। 20 सिंतबर को राज्यपाल इस फेस्ट का शुभारंभ करेंगे। 20 को पदमनी देवी क्लासिकल डांस होगा। उसके बाद हिमाचल के अनुज शर्मा को बुलाया गया है। 21 सिंतबर को फ़ैशन शो व हिमाचली नाईट भी आयोजित किया जाएगा। 22 को फ्यूज़न डांस अग्नि बैंड प्रस्तुति होगी। जबकि 23 को फ्यूज़न डांस का फाइनल होगा और हिमाचली गायक हेमंत शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे जबकि, मोहित चौहान अंतिम दिन आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अंतिम दिन मुख्य अतिथि होंगे। सरकार ने 12 लाख मर फेस्ट के लिए दिए हैं।</p>
Abandoned infant Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के काला मोड़ पर एक नवजात बच्ची…
Doctor assault Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ…
हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार कर रही है कड़े प्रयास कांगड़ा…
शिमला में करंट लगने से होम गार्ड जवान की मौत मृतक की पहचान रविंद्र के…
Jairam Thakur meeting Nadda: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठनात्मक बदलाव की…
KCC Bank loan fraud caseछ कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने…