Categories: हिमाचल

शिमला: बीजेपी रैली के लिए शिमला को चार सेक्टरों में किया विभाजित

<p>प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में 27 दिसम्बर, 2019 को सम्मिलित होने वाले लाभार्थियों तथा अन्य लोगों के आवागमन की व्यवस्था के लिए शिमला को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने दी। उन्होने बताया कि सेक्टर-1 के तहत ऊपरी शिमला क्षेत्र से आने वाली बसों के लिए ढली क्षेत्र चिन्हित किया गया है। उपमण्डलाधिकारी ठियोग को इसका प्रभारी बनाया गया है जबकि तहसीलदार ठियोग व अन्य अधिकारियों को उनके सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे ।</p>

<p>उन्होने बताया कि सेक्टर-2 आयोजन स्थल रिज मैदान है।&nbsp; इसका प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून व व्यवस्था प्रभा राजीव को बनाया गया है। सेक्टर-3 के तहत बाहर से आनी वाली बसों की व्यवस्था के लिए टूटीकंडी को चिन्हित किया गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकोल संदीप नेगी सैक्टर-3 के प्रभारी होंगे। उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता उनके सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे। सेक्टर-4 के अधीन बालूगंज पीटरहॅाफ क्षेत्र रहेंगे। उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चान्दला सेक्टर-4 की प्रभारी होंगी। उन्होने बताया कि यह सभी अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन को निगरानी में विभिन्न जिलो से आने वाले लाभार्थियों एवं अन्य लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए कार्यरत रहेंगे।</p>

<p>अमित कश्यप ने बताया कि अप्पर शिमला व आनी क्षेत्र से कार्यक्रम में प्रातः 9:00 बजे से पूर्व आने वाली बसें चलौंठी उतारेगी जबकि प्रातः 9:00 बजे के बाद आने वाली बसें ढली बस अड्डे में यात्रियों को उतारेंगी। यहां से आकॅलैंड टनल के लिए हिमाचल पथ परिवहन की निरन्तर सेवा आकॅलैंड टनल तक सवारियों को छोड़ेगी। अप्पर शिमला व आनी क्षेत्र से आने वाली बसें सेब मंडी भठ्ठाकुफर व ढली बाईपास पर खड़ी की जाएंगी जबकि छोटी गाड़ियों के लिए एपीएमसी मंडी ढली व ढली-संजौली बाईपास चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों की वापसी के लिए बसें ढली बस स्टैंड पर मिलेगीं ।</p>

<p>सोलन व सिरमौर से रैली में प्रातः 9.00 बजे से पूर्व आने वाली बसें लाभार्थियों व अन्य लोगों को एजी चैक, कार्टरोड, विंटरफील्ड व विक्ट्री टनल के मध्य, विंटर फिल्ड के नीचे कार्ट रोड व लिफ्ट अथवा बैमलोई में सवारियों को उतारने के उपरान्त शिमला बाईपास टूटीकंडी पर खड़ी की जाएंगी। प्रातः 9.00 बजे के उपरान्त सोलन व सिरमौर से रैली में आने वाले लाभार्थियों को पुराना बैरियर व टूटीकंडी उतारकर बसों को टूटीकंडी बाईपास पर खड़ा किया जाएगा।</p>

<p>उन्होने बताया कि सोलन तथा सिरमौर से आने वाली छोटी गाड़ियों को नगर निगम पार्किंग टूटीकंडी में खड़ा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि टूटीकंडी पार्किंग से हिमाचल पथ परिवहन की बसें लाभार्थियों को विक्ट्री टनल, एजजी चैक, कार्ट रोड व पुराने बस अड्डे पर उतारेंगी, जहां से वे रैली स्थल पर जाएंगे। उन्होने बताया कि रैली के उपरान्त सोलन तथा सिरमौर से आने वाले लाभार्थियों को वापिस जाने के लिए बसें टूटीकंडी नगर निगम पार्किंग से मिलेंगी।</p>

<p>उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर, मण्डी क्षेत्र से प्रातः 9.00 बजे से पूर्व आने वाली बसें लाभार्थियों को विक्ट्री टनल व विंटर फील्ड के मध्य, विंटर फील्ड के नीचे कार्टरोड पर व लिफट, बैमलोई (सामने प्रमोद पार्किंग)एजी चैक कार्टरोड पर उतारेंगी। इस क्षेत्र से 9.00 बजे के उपरान्त आने वाली बसें लाभार्थियों को तवी मोड़ पुराना बैरियर व टूटीकंडी नगर निगम पार्किंग पर उतारेंगी। यहां से हिमाचल पथ परिवहन निगम की निरन्तर सेवा के माध्यम से लाभार्थी पुराना बस अड्डे तक पंहुचेंगे। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों से आने वाली बड़ी बसें टूटीकंडी से मैहली की ओर बाईपास पर खड़ी की जाएंगी।</p>

<p>उन्होने बताया कि इन क्षेत्रों से आने वाली छोटी गाड़ियों को बालूगंज, विश्वविद्याालय चैक से होते हुए एडवांस स्टडीज पार्किंग व अन्य निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से आने वाली छोटी गाड़ियों के लिए भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चैड़ा मैदान, एवालॉज होस्टल, सिसिल रोड चैड़ा मैदान, राजकीय उच्च विद्यालय चैड़ा मैदान को पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किया गया है। रैली के उपरान्त इस क्षेत्र से आए हुए लाभार्थियों को वापिस जाने के लिए बसें टूटीकंडी नगर निगम पार्किंग पर उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने रैली में आने वाले सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि इस भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित व्यवस्थाओं का पालन करें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो और सभी समय पर रैली स्थल तक एसवं पुनः वापिस पहुंच सकें।&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

Mandi mosque Dispute: कोर्ट ने एमसी आयुक्त के आदेश पर लगाई रोक, मुस्लिम पक्ष को राहत

MANDI:  जेल रोड में मस्जिद में कथित अवैध निर्माण मामले में मुस्लिम पक्ष को राहत…

2 hours ago

हमीरपुर डीसी कार्यालय में सिखाए आपदा से निपटने के गुर

Mock drill at DC office : सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला आपदा प्रबंधन…

2 hours ago

Hamirpur News: आशा वर्कर्स ने उठाई स्थाई नीति और रिटायरमेंट बेनिफिट्स की मांग

Asha Worker:  आशा वर्कर्स, जो लंबे समय से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं…

2 hours ago

Hamirpur News: एनएच निर्माण कंपनी पर आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

नेशनल हाईवे नंबर तीन का निर्माण कर रही सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों…

2 hours ago

नाहन के दीक्षित वर्मा का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

Nahan: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के माध्यमिक पाठशाला कैंट के छात्र दीक्षित वर्मा का राष्ट्रीय…

2 hours ago

Politics: केंद्र से कोई वित्तीय सहायता नहीं, फिर भी प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए उठाए बड़े कदम: पवन ठाकुर

Mandi:  प्रदेश की गंभीर वित्तीय स्थिति के बावजूद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू…

2 hours ago