Follow Us:

SFJ चीफ पन्नू की धमकी वाला ऑडियो वायरल, शिमला में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी

पी. चंद |

पंजाब की गाड़ियों से प्रतिबंधित झंडे हटाने का मामला तूल पकड़ गया है. अब ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संस्था की ओर से पत्रकारों को धमकी वाला ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में फोन पर बात कर रहा शख्स खुद को SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू बता रहा है और शिमला में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडा लहराने की धमकी दे रहा है. हालांकि समाचार फर्स्ट इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. वैसे ये मामला जांच का विषय है और सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ गंभीर होते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

इससे पहले भी ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम आए एक लेटर में धमकी दी गई थी। इसमें कहा गया था कि 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराया जाएगा. पत्र में SFJ की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार डॉलर जुटाने की बात भी कही गई थी. पत्र में साफ तौर से SFJ ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया था.

आपको बता दें गाड़ियों से झंडे के वीडियो वायरल होने के बाद मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे पहले भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसपर ऐतराज जताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में कमेटी ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान सिख युवाओं के सेंटीमेंट को ठेस पहुंचाई है. ऐसे में मुख्यमंत्री अपने बयान को वापस लें जिससे आने वाले दिनों दोनों राज्यों और सभी लोगों के बीच भाईचारा बना रहे.