Follow Us:

मंडी पधर की बेटी सिमरन बनी जज, न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता

➤ पधर की सिमरन ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर जज बनी
➤ पिता रविकांत मंडी जिला परिषद सदस्य हैं
➤ क्षेत्र और परिवार का नाम किया रोशन


मंडी जिला के पधर क्षेत्र की सिमरन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता हासिल की है। सिमरन ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (जज) परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार, क्षेत्र और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल पधर, बल्कि पूरे मंडी जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।

सिमरन के पिता रविकांत मंडी जिला परिषद के डलाह (पधर) वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं। परिवार का कहना है कि सिमरन बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है और उसने हमेशा अपना लक्ष्य तय करके उसी दिशा में मेहनत की। यही कारण है कि आज वह न्यायिक सेवा में चयनित होकर जज बनने का गौरव हासिल कर चुकी है।

ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर इस मुकाम तक पहुँचना आसान नहीं था, लेकिन सिमरन ने कठिन परिस्थितियों को अवसर में बदलते हुए साबित कर दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। उनकी सफलता से पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल है। लोग सिमरन को बधाई दे रहे हैं और उनकी इस उपलब्धि को अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा मान रहे हैं।

प्रदेश सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी सिमरन को शुभकामनाएं दी हैं। कहा जा रहा है कि सिमरन की यह सफलता क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी और उन्हें भी बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए उत्साहित करेगी।