पांवटा साहिब में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। दरअसल नगर परिषद पांवटा साहिब इन दिनों पांवटा साहिब को साफ स्वच्छ रखने में नाकाम साबित होती नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में अलग-अलग जगह डस्टबिन लगे हुए हैं। मगर यह डस्टबिन पिछले तीन-चार दिनों से साफ नहीं किए गए हैं।
लिहाजा इसमें पड़ा कूड़ा इधर-उधर फैल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पांवटा साहिब गुरुद्वारा ग्राउंड के पास वह सिविल अस्पताल साहिब के पास रखा डस्टबिन पिछले तीन-चार दिनों से भर गया है। मगर ना तो इसे साफ किया गया है और ना ही इसे खाली किया गया है। जिस कारण ईसने रखा कुडाकरक्ट इधर-उधर गिरकर स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है। लोगों ने बताया कि एक और जहां लोगों में कोरोना वायरस का भय बैठा हुआ है। वहीं, इस तरह से कूड़े करकट से लोगों में बीमारियां फैल सकती है।