जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में खाली चल रहे पदों को भरने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है। एनएसयूआई का कहना है कि संगड़ाह कॉलेज में प्रध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं। इन खाली पदों को भरने के लिए कई बार प्रदेश सरकार से मांग की जा चुकी ही लेकिन अभी तक इन पदों को नहीं भरा गया।
एनएसयूआई के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया महाविद्यालय में हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल और मेडिकल और नॉन मेडिकल का स्टाफ नहीं है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व छात्र छात्र संगठन द्वारा 12 अक्टूबर 2021 को रैली निकालकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा था लेकिन अभी तक रिक्त पदों को भरा नहीं गया। एनएसयूआई छात्र संगठन ने कहा कि यदि 5 दिनों के भीतर खाली पदों को नहीं भरा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।