Follow Us:

वाह रे गुरूजी ने काटा चैक! सात हजार बने ‘saven thursolay six harendra sixty’ – बैंक भी रह गया दंग

सिरमौर जिले के सरकारी स्कूल का गलत अंग्रेजी लिखा चेक सोशल मीडिया पर वायरल
➤ बैंक ने गलतियों से भरा चेक किया अस्वीकार, नया चेक जारी करना पड़ा
➤ सरकार के शिक्षा गुणवत्ता दावों पर उठे सवाल, पहले भी वायरल हुए कई मामले


 जिला सिरमौर के शिक्षा खंड रोनहाट का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन दिनों चर्चा में है। कारण बना 7616 रुपये का एक चेक, जिसमें अंग्रेजी की इतनी गंभीर गलतियां की गईं कि सोशल मीडिया पर यह मजाक और आलोचना का विषय बन गया। चेक पर राशि सही संख्या में लिखी गई थी लेकिन अंग्रेजी में “saven thursolay six harendra sixty rupees only” लिखा गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

इस लापरवाही के चलते बैंक ने चेक को अस्वीकार कर दिया और स्कूल को नया चेक जारी करना पड़ा। मामला उजागर होते ही शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

जब इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह गलती मिड डे मील प्रभारी से हुई। उन्होंने कहा कि उसी दिन कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने थे, इसलिए चेक पर लिखी गलतियां उनकी नजर में नहीं आईं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना शिक्षा विभाग की गुणवत्ता और गंभीरता पर सवाल खड़े कर रही है। सरकार जहां शिक्षा सुधार और गुणवत्ता के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसी तस्वीरें इन दावों की पोल खोल रही हैं।

याद दिला दें कि इससे पहले मंडी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षक बच्चों की परीक्षा के दौरान नशे की हालत में पाया गया था। लगातार ऐसे मामलों से प्रदेश के शिक्षा तंत्र की छवि धूमिल हो रही है।