➤ देर रात घर में लगी आग, तीन मासूम बच्चों सहित छह की मौत
➤ एलपीजी सिलिंडर फटने से मची तबाही, कई मकान जलकर राख
➤ माघी पर्व मनाने आए परिवार पर टूटा कहर, एक दामाद गंभीर घायल
सिरमौर जिला के नौहराधार उपमंडल की घंडूरी पंचायत के तलांगना गांव में देर रात भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें तीन बच्चों सहित छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि रसोई में एलपीजी सिलिंडर फटने से अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते पूरा मकान लपटों में घिर गया। उस समय घर में सो रहे लोग बाहर नहीं निकल पाए।
इस दर्दनाक हादसे में माघी पर्व मनाने आए परिवार के सदस्य चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से दो बेटियां, एक दामाद और तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल व्यक्ति लोकेंद्र (42) को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। उनका सीएचसी नौहराधार में इलाज चल रहा है।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कई मकान जलकर पूरी तरह राख हो चुके थे। आग से इंद्रा देवी का मकान और पशुशाला भी जल गई, जिसमें दो गाय और एक बछड़ी की भी मौत हो गई।
मृतकों की सूची
-
नरेश कुमार (50) – गांव टपरोली
-
तृप्ता (44) – पत्नी नरेश कुमार
-
कविता (36) – पत्नी लोकेंद्र
-
कृतिका (13) – पुत्री लोकेंद्र
-
सारिका (13) – पुत्री लोकेंद्र
-
कार्तिक (3) – पुत्र लोकेंद्र



