देश की मिनी रत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने दावा किया है कि एसजेवीएन देश-विदेश में आने वाले सालों के भीतर 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगा. इस निवेश से जहां हिमाचल को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा वहीं सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नन्द लाल ने बताया कि यह कम्पनी का 35वां वर्ष हैं. कम्पनी इसे कोरल जुबली के रूप में मना रही हैं. इस उपलक्ष्य में कम्पनी अनेक कार्यक्रम करेगी.
उन्होंने बताया SJVN ने 2040 तक 50 हजार मेगावाट का लक्ष्य रखा हैं. जिसे 3 स्टेज में पूरा किया जाएगा. जिसमें 2023-24 तक 5 हजार, 2030 तक 25 हजार मेगावाट है.
जबकि 2040 तक 50 हजार मेगावाट का लक्ष्य रखा हैं. इस दिशा में काम किया जाएगा. प्रदेश में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर काम चला है. जो 24-25 तक पूरा हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि 35 हजार करोड़ के प्रोजेक्टस का कार्य प्रगति पर है. एसजेवीएन रोजगार के नए मार्ग सृजित कर रहा है. 2021-22 एसजेवीएन का कुल कारपोरेट सामाजिक उतरदायित्व व्यय 51.66 करोड़ रूपये हैं.
HPSSC steno skill test: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीएसएससी) ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (पोस्ट…
आगरा में एसटीएफ ने नकली दवाओं की बड़ी सप्लाई का खुलासा किया है। पिछली रात…
Kartik Purnima Par Kya Karein: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बेहतर रहेगा…
Academic failure leads to suicide in Himachal Pradesh: चंबा जिला के चबा क्षेत्र में एक…
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में विभिन्न विभागों की योजनाओं और स्कीमों…