Follow Us:

1 फरवरी से सड़कों पर उतरेंगे एसएमसी शिक्षक

|

  • एसएमसी अध्यापकों ने 1 फरवरी से सड़कों पर उतरने का ऐलान किया।
  • एसएमसी अध्यापकों की नियमितिकरण की मांग को लेकर सरकार से स्थाई नीति की मांग।
  • 21 फरवरी तक मांग पूरी नहीं होने पर एसएमसी अध्यापक सचिवालय का घेराव करेंगे और कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

SMC teachers protest Himachal: एसएमसी अध्यापक संघ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 21 फरवरी तक उनकी नियमितिकरण की मांग को लेकर स्थाई नीति नहीं बनाई जाती, तो एसएमसी अध्यापक सड़कों पर उतरेंगे। इसके बाद सचिवालय का घेराव और कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा, जिसका जिम्मा पूरी तरह से राज्य सरकार पर होगा। एसएमसी अध्यापक इस मुद्दे को लेकर पिछले दो वर्षों से लगातार सरकार से आश्वासन ही प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने ठान लिया है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

एसएमसी अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चुनावों के दौरान कांग्रेस ने एसएमसी अध्यापकों के लिए कई बड़े वादे किए थे, लेकिन अब जब सरकार सत्ता में आ चुकी है, तो वे इन अध्यापकों के साथ अन्याय कर रही है। कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से इस विषय पर मुलाकात की गई, लेकिन हर बार मामले में टालमटोल की जा रही है, जिससे एसएमसी अध्यापक काफी आहत हैं।

सुनील शर्मा ने यह भी बताया कि 7 मार्च 2024 को कैबिनेट ने एसएमसी अध्यापकों के नियमितीकरण के लिए एलडीआर के माध्यम से मंजूरी दी थी, लेकिन एक साल का समय बीतने के बावजूद कोई अध्यापक नियमित नहीं हुआ है। एसएमसी अध्यापकों ने ठान लिया है कि वे 21 फरवरी से सरकार के खिलाफ सचिवालय के बाहर धरने पर बैठेंगे और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।