Snow boot dispute Kufri knife attack: कुफरी में रविवार को स्नो बूट बदलने को लेकर पर्यटकों और स्थानीय दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामला तब बिगड़ा जब पर्यटकों ने चाकू से हमला कर तीन दुकानदारों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा। ढली पुलिस ने चार पर्यटकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
पंजाब के पर्यटक हमले के आरोपी
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी पर्यटक पंजाब से शिमला के कुफरी घूमने आए थे। स्नो बूट किराए पर लेने के दौरान स्थानीय दुकानदार से कहासुनी हुई। विवाद ने हाथापाई का रूप ले लिया, जिसके बाद पर्यटकों ने चाकू से हमला कर दिया।
घटना में घायल दुकानदारों में जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा शामिल हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। मामले की जांच ढली पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने पर्यटकों के कब्जे से चाकू बरामद किया है और घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए जांच तेज कर दी है।