हिमाचल प्रदेश में शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. नारकंडा की सड़कों में फिसलन के चलते वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. ताजा बर्फबारी और बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. नारकंडा के अलावा लाहौल-स्पीति जिले में रोहतांग समेत ऊंची चोटियां एक बार फिर बर्फ से सफेद हो गई हैं. मनाली और चंबा में झमाझम बारिश हुई है. अटल टनल रोहतांग के आसपास फिसलन की वजह से बस सेवा बंद कर दी गई हैं.