<p style=”text-align:justify”>पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल घाटी और चंबा जिला के पांगी घाटी, चुराह घाटी में बर्फ़बारी का दौर वीरवार को भी जारी है। सुबह से मनाली, लाहुल, चंबा के जनजातिय क्षेत्र पांगी भरमौर की वादियों में बर्फ़बारी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा और चंबा साच पास भारी बर्फबारी के चलते बर्फ से लद गए है। रोहतांग के साथ-साथ पर्यटक स्थल मढ़ी, ब्यासनाला, राहलाफाल, गुलाबा व कोठी में भी भारी बर्फ बारी हो रही है। गर्मियों में दुनिया भर के सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल रोहतांग और साच पास में एक दशक बाद बर्फ के ऊंचे पहाड़ खडे हुए है। इस साल गर्मियों के सीजन में हजारों सैलानी बर्फ के दीदार कर सकेंगे।</p>
<p style=”text-align:justify”><span style=”background-color:#c0392b”>आफत बनने लगी है यह बर्फबारी</span></p>
<p style=”text-align:justify”>लाहुल, कुल्लू, मनाली, चंबा के उपरी क्षेत्रों पांगी औऱ भरमौर में हो रही बर्फ़बारी अब लोगो के लिए आफत बनने लगी है। लाहुल घाटी और पांगी घाटी में इन दिनों लगातार जारी बर्फ बारी से हिमखण्ड गिर रहे हैं और हिमखण्ड गिरने का खतरा बढ़ गया है। लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे है। चिनाब नदी के सहायक नालो में भी हिमखण्ड गिर रहे है जिससे पानी का बहाब भी रुक रहा है। इसी महीने हिमखण्ड गिरने की घटनाएं अधिक हुई है। इसलिए भारी बर्फ बारी होने से लाहुल घाटी, भरमौर और पांगी घाटी के लोग चिंतित हो उठे है।</p>
<p style=”text-align:justify”>आपको बता दें कि पांगी घाटी में इस साल जो बर्फ़बारी हुई है उससे 40 साल का रिर्काड टूट गया है। जिस तरह ही बर्फबारी इस साल हुई है वैसी साल 1979 में हुई थी। लाहुल और पांगी घाटी में लगातार जारी बर्फबारी से जन जीवन प्रभावित है और सभी सड़के बंद है। चंबा जिला के पांगी घाटी के हालात के बारे में डीसी संर्पक में है और उन्होंने घाटी के लोगों को घरों से बहार ना जाने की सलाह दी है।</p>
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…