Himachal snowfall update: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार सुबह से अटल टनल रोहतांग सहित लाहौल-स्पीति, चंबा और किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। अटल टनल के दोनों छोरों पर बर्फ गिरने से पुलिस प्रशासन ने सैलानियों और आम लोगों को इस ओर यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी है। वहीं, लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे किसानों और बागवानों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है।
अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी, यात्रा से बचें
❄️ Himachal Turns White! Heavy Snowfall Hits Atal Tunnel & Hill Stations#HimachalSnowfall#AtalTunnel#SnowyHimachal#TravelAdvisory#HimachalWeather pic.twitter.com/zLd1wE0ohN
— Samachar First (@samacharfirst) February 4, 2025
राजधानी शिमला में बादल छाए हुए हैं, हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिल रही है। किन्नौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है, जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के पास पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य में 4, 5, 8 और 9 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। विशेष रूप से 4 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में शीत दिवस रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 और 5 फरवरी को किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी हो सकती है। वहीं, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
पर्यटन स्थलों जैसे कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग घाटी, डलहौजी और सिस्सू में भी बर्फबारी हो सकती है, जिससे सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं और अनावश्यक जोखिम न उठाएं।