Follow Us:

सोलन में आईपीएच की पाइपें चोरी करने के चार आरोपी हरियाणा से दबोचे

|

  • सोलन में ठेकेदार के पाइप चोरी, कीमत करीब 3 लाख रुपये
  • सड़क किनारे रखे 51 पाइपों में से 20 हुए गायब
  • रियाणा से चार आरोपी गिरफ्तार, तकनीकी साक्ष्यों से हुई पहचान

सोलन, हिमानी ठाकुर: सोलन में आईपीएच की पाइपें चोरी करने के चार आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा से दबोचा है।  सोलन निवासी भूपेंद्र द्रद, जो कि आईपीएच विभाग में सरकारी ठेकेदार हैं, ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उन्होंने विभाग का एक कार्य एक माह पूर्व लिया था और 23 मई 2025 को हिसार, हरियाणा से 183 पाइप (150 एमएम) सोलन लाए थे। इनमें से उन्होंने 51 पाइप जटोली के समीप सड़क किनारे स्थित आईपीएच स्टोर के पास उतारे थे तथा कुछ पाइप पास ही के ग्राउंड में रखवाए थे।

6 जून को उन्हें आईपीएच स्टोर के चौकीदार से सूचना मिली कि सड़क किनारे रखे कुछ पाइप चोरी हो गए हैं। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर गिनती की तो पता चला कि कुल 20 पाइप चोरी हो चुके हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।

शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और 10 जून 2025 को हरियाणा के टिपरा क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कैलाश चंद पुत्र कमलू राम निवासी गांव बांद, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू (46 वर्ष), मुश्ताक मोहम्मद उर्फ सोनू पुत्र रशीद मोहम्मद निवासी गांव चमरोग, सोलन (40 वर्ष), वेद प्रकाश उर्फ टिटु पुत्र दलीप कुमार निवासी गांव नगराव, तहसील कुमारसेन, जिला शिमला (45 वर्ष) और अनुप कुमार पुत्र पलक राम निवासी गांव धानल, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर, वर्तमान में निवासी कालाघाट (41 वर्ष) के रूप में हुई है।

चारों आरोपियों को आज 10 जून को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस इनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और चोरी गए पाइपों की बरामदगी के प्रयास लगातार जारी हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच अभी भी गंभीरता से चल रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।