➤ सोलन के समाजसेवियों ने मंडी आपदा पीड़ितों के लिए 180 बिस्तर भेजे
➤ प्रभावितों के पुनर्वास और सहायता के लिए प्रदेशवासियों से की अपील
➤ सोशल मीडिया पर फर्जी फंडिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग
हिमानी ठाकुर, सोलन
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए सोलन के समाजसेवियों और व्यापारियों ने एक अनुकरणीय पहल की है। शुक्रवार को सोलन से 180 पूर्ण बिस्तर– जिनमें गद्दा, गरम चादर, तकिया और मोटा कंबल शामिल हैं– सम्मानपूर्वक रवाना किए गए। इस मौके पर समाजसेवियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रभावितों के शीघ्र पुनर्वास के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त की।
इस मदद अभियान की अगुवाई समाजसेवी व व्यापार मंडल सोलन के पूर्व प्रधान मुकेश गुप्ता, सचिव मनोज गुप्ता, वैश्य समाज अध्यक्ष रमेश बंसल (राजा भाई), पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत सहित अन्य प्रमुख लोगों ने की। मौके पर राकेश अग्रवाल, अंजुल अग्रवाल, दिनेश कश्यप और आशीष भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
मुकेश गुप्ता ने कहा कि भेजा गया सामान ‘सुदामा के चावल’ की तरह है, यह प्रतीकात्मक लेकिन आपदा की घड़ी में अत्यंत जरूरी राहत है। उन्होंने कहा कि हर हिमाचलवासी का कर्तव्य है कि वह प्रभावित परिवारों की मदद करे, क्योंकि वे हमारे अपने भाई-बहन, बुजुर्ग और बच्चे हैं। उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों, विशेषकर व्यापारियों से मंडी के प्रभावितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की कि मंडी में आई आपदा को देखते हुए अधिक से अधिक फंड मुहैया कराया जाए, ताकि व्यापारियों सहित आम जनता को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने उपयुक्त मंडी और राज्य सरकार से सोशल मीडिया पर फर्जी बैंक अकाउंट और क्यूआर कोड के ज़रिए फंडिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मानवीय पहल में अनेक लोगों और परिवारों ने बिस्तर दान करके अपना सहयोग दिया, जिनमें प्रमुख रूप से गुप्ता परिवार की ओर से 50 बिस्तर (राज बला गुप्ता, अशोक गुप्ता, राकेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता), रमेश बंसल (27), उत्तम अरोड़ा (17), गौरव गुप्ता (10), मोहन कुमार (10), अंजुल अग्रवाल (10), मनोज गुप्ता (5), राकेश अग्रवाल (5), मुकेश बंसल (5), अतुल आनंद (5), पारस हैंडलूम (5), कुल राकेश पंत परिवार (5), अमित बंसल (4), लक्ष्मण रावत (3), फिलफोट विजय पूरी (3), राजीव उप्पल (3), राजीव गर्ग (3), राज वर्मा (2), रमेश जी (2), सागर साहनी (2), डॉक्टर रोहित सबलोक (2), दिनेश कश्यप (2) शामिल हैं।
यह सहयोग हिमाचल में मानवीयता और एकजुटता का बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आया है, जो निश्चित ही अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी प्रेरणा देगा।



