प्रदेश में बारिश को दौर अभी भी जारी है जिसके चलते भूस्खलन के मामले भी सामने आ रहे हैं। सोलन जिला में बीती शाम को हुई भारी बारिश के चलते कंडाघाट सब डिवीजन में सायरी में भूस्खलन होने से सड़क का एक हिस्सा ढह गया है। भूस्खलन के चलते शिमला नालागढ़ सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। हालांकि इस भूस्खलन में किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है।
फिलहाल रोड को डायवर्ट कर दिया गया है। भारी वाहन शाल चनोग सड़क से सतड़ोल होते हुए आवाजाही कर सकते हैं जबकि छोटे वाहन सायरी के निजले बाजार वाले रास्ते का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, लोगो निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।