Follow Us:

सोलन: मांगों को लेकर अंबुजा सीमेंट प्लांट के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण

अंबुजा सीमेंट प्लांट मांगू ग्याना कसलोग माइनिंग बुधवार सुबह 4 बजे से तहसील अर्की की पांच पंचायत के लोगों द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर बंद कर दी गई है…

पी.चंद |

अंबुजा सीमेंट प्लांट मांगू ग्याना कसलोग माइनिंग बुधवार सुबह 4 बजे से तहसील अर्की की पांच पंचायत के लोगों द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर बंद कर दी गई है। बागल विकास परिषद के बैनर तले ग्रामीण सीमेंट प्लांट माइनिंग के बाहर बैठ गए हैं। अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर दर्जन भर पंचायतों के लोग लामबंद होकर प्लांट के खिलाफ़ मोर्चा खोल चुके है।

ग्रामीणों की मुख्य मांगे हैं कि प्लांट से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए 5 बीघा जमीन हर परिवार को उपलब्ध करवाई जाए। अवैज्ञानिक तरीके से हुई ब्लास्टिंग से खत्म हुए जेल स्रोतों का जीर्णोधार किया जाए। प्लांट से होने वाले प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त कदम उठाए। इसके अलावा वीडीओ कार्यालय खोलने, अच्छा अस्पताल एवं स्कूल खोलने जैसी कई मांगों को इसमें शामिल किया गया है।