कश्मीर घाटी में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से सोलन जिले के नालागढ़ के गुल्लरवाला गांव का जवान शिव कुमार (28) लापता है। शिव कुमार केअलावा 4 और जवान लापता बताए जा रहे हैं। शिव सिंह 36 राष्ट्रीय राइफल में रायफलमैन के पद पर तैनात है। वहीं, जवानों को तलाश करने के लिए सेना ने रेस्कयू आपरेशन चलाया है, लेकिन अभी तक लापता जवानों की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि कश्मीर के दो अलग-अलग सेक्टरों में 12 दिसंबर को बर्फीले तूफान की चपेट में आकर पांच जवान लापता हो गए थे। इनमें तीन जवान 20 डोगरा बटालियन के हैं। शिव कुमार बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटी नानी पोस्ट पर अपने साथियों के साथ हिमस्खलन की चपेट में आया है। ये जवान कंजलबन इलाके में पोस्ट पर तैनात थे।
वहीं, लापता जवान की मां को अभी तक मालूम नहीं है कि उनका बेटा अपने साथियों के साथ हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता है। घर में इस जवान की माता और एक छोटी बहन ही रहती है, जबकि शिव सिंह के उपर से पिता का साया काफी पहले उठ चुका है। अपने तीन भाई बहनों में से शिव सिंह सबसे बड़ा और उसके ही वेतन से घर का गुजर बसर होता है।