Follow Us:

ससुराल में झगड़े के बाद दामाद का खौफनाक कदम, खाई में गाड़ी गिराकर आत्महत्या की कोशिश

|

Son-in-Law Chaos in Hamirpur: हमीरपुर जिले के गलोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बुधवार रात को दामाद ने ससुराल में जमकर हंगामा किया और आत्महत्या का प्रयास करते हुए अपनी गाड़ी को 150 फुट गहरे नाले में गिरा दिया। गनीमत यह रही कि गाड़ी चीड़ के पेड़ों से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना रात 1 बजे की है। जानकारी के अनुसार, रोशन लाल, जो शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं और ढगो गांव के निवासी हैं, के दामाद जतिंद्र कुमार (निवासी कोटला कलां, ऊना) उनके घर आए थे। बताया गया कि जतिंद्र कुमार पूर्व सैनिक हैं और अपनी पत्नी को घर वापस ले जाने की जिद कर रहे थे। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण पत्नी मायके में रह रही थी।

आरोप है कि जतिंद्र कुमार ने घर का सामान तोड़फोड़ किया और सभी को धमकाने की कोशिश की। हंगामा इतना बढ़ गया कि पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जतिंद्र ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए अपनी गाड़ी को गहरे नाले में गिरा दिया।

पुलिस चौकी गलोड़ के प्रभारी शशिकांत ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला और गिरफ्तार किया। परिवार के बयान दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाया। घटना के बाद रोशन लाल और उनका परिवार सदमे में है। एसपी भगत सिंह ने बताया कि घटना की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।