पधर(मंडी)। जाता वर्ष 2024 द्रंग के इलाका दुंधा के ग्रामीणों को गहरे जख्म दे गया। यहां ससुर और दामाद की अर्थी एक साथ उठी। पिता की मौत की खबर सुनकर बेटी अहल्या देवी रोते बिलखते अपने मायके सरौंझ पहुंची। जबकि पति धनी राम जो मंडी में दर्जी का काम करता था। मंडी से ससुराल के लिए निकला। लेकिन उसे क्या मालूम की वह ससुराल नहीं पहुंच पाएगा। धनी राम किराए पर ऑटो कर के धवापा पहुंचा। जहां से अपने ससुराल सरौंझ के लिए पैदल जा रहा था कि अंधेरे में युवक पचास फुट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गया। जिसे कड़ाके की ठंड में युवक की मौत हो गई।
पधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। युवक का शव जोगेंद्रनगर अस्पताल में पंचनामा करवाने बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थाना प्रभारी पधर सौरभ ठाकुर ने स्वयं मौके पर जाकर घटना के साक्ष्य लिए। इस दौरान पंचायत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक धनी राम ससुर की अचानक मौत हो जाने की खबर मिलते ही मंडी से ऑटो लेकर धवापा में उतरा। जहां से पैदल सरौंझ गांव जा रहा था। धवापा कि साथ लगते कुन्नू-कुफरी राजमार्ग किनारे युवक खाई में लुढ़क गया। जिससे युवक को गंभीर चोटें आई थी। सोमवार प्रातः युवक का शव गहरी खाई में पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान और पुलिस को दी गई। मृतक धनी राम गांव धरवाण डाकघर पदवाहन तहसील पधर का स्थायी निवासी था। जो अपने पीछे 32 वर्षीय पत्नी अहल्या देवी, आठ वर्षीय बेटी मिनाक्षी और पांच साल के बेटे लक्ष्य को छोड़ गया।
ससुर के साथ साथ दामाद की दुःखद मौत से इलाका दुंधा में शोक की लहर है। धनाहन और सरौंझ दोनों गांव में मातम छाया है। अभागी अहल्या पिता के साथ साथ पति को खो देने से गहरे सदमे में है।
उपमंडल प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को पच्चीस हजार रुपये की फौरी राहत मुहैया करवाई गई है।
पुलिस द्वारा धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
HMPV) मामलों के बाद हिमाचल प्रदेश में सतर्कता बढ़ी स्वास्थ्य सचिव ने सभी चिकित्सा संस्थानों…
Year of Peace Dalai Lama: बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज में इस वर्ष तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के…
3-Tesla MRI machines Himachal: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने IGMC…
मंडी में शिवधाम, हमीरपुर में बाबा बालक नाथ मंदिर और कांगड़ा में वैलनेस सेंटर के…
धर्मशाला में एनसीईआरटी और सीबीएसई के विशेषज्ञों की पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू 200 शिक्षकों को…
Himachal CBI Investigation: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद मंडी और कुल्लू से जुड़े…