Follow Us:

हिमाचल के कांगड़ा में बेटे ने की मां की हत्या, आरोपी फरार

|

  • जिला कांगड़ा के हरिपुर थाना क्षेत्र में बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या की।
  • मृतका और आरोपी दोनों प्रवासी हैं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, डीएसपी देहरा ने शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

Kangra murder case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के हरिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीताल पुलिस चौकी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रवासी बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान मुन्नी देवी, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बेटे का नाम कालू राम बताया गया है, जो घटना के बाद से फरार है।

डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। रानीताल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है। पुलिस ने जनता से भी सहयोग की अपील की है और आरोपी के बारे में किसी भी जानकारी को तुरंत साझा करने की अपील की है।