जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2022 की तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 करवाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमश: 36 भोरंज (अनुसूचित जाति), 37-सुजानपुर, 38- हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप में प्रकाशन 16 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी( एसडीएम)/ सहायक निर्वाचन अधिकारियों( तहसीलदार/ नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में कर दिया गया था.
उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष अभियान दिवस 3 व 4 सितंबर को समस्त मतदान केंद्रों में रखा गया है। यह अभियान 11 सितंबर को समाप्त हो रहा है. उन्होंने समस्त नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर अपना व अपने परिवार के सदस्यों का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में जांच लें वह जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें.