शिवरात्रि पर्व को लेकर छोटी काशी मंडी के आराध्य बाबा भूतनाथ के मंदिर में तैयारियां जोरो-शोरों से चली है। मंदिर को दिल्ली से लाए गए फूलों से सजाया गया है। मंदिर में शुक्रवार सुबह 21 किलो शुद्ध मक्खन के साथ शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया है।
भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि तारा रात्रि से माखन चढ़ाने की परंपरा है, गुरुवार रात 11:00 बजे से शुक्रवार सुबह 4:00 बजे तक विशेष शृंगार की प्रक्रिया पूरी हुई।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां जैसे शादी से पहले तैयारियां शुरू हो जाती है, वैसे ही शिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर में तैयारियां शुरू हो जाती है। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भोले के जयकारों से गूंज उठा। भक्त देर रात से शिव पूजा में लीन रहे।
माखन से बनाई जाने वाली पिंडी का आकार किस तरह से होगा यह पहले से तय नहीं होता। महंत का कहना है कि भगवान शिव के आदेश पर भगवान शिव का रूप का निर्माण किया जाता है।
मान्यता है कि यहां भगवान शिव का पहला स्वरूप ऋषि पराशर का बनाया था,जिसके दिनभर लोगों ने दर्शन किए।