Follow Us:

प्रदेश में आफत की बारिश, मई माह में ठण्ड से दिसंबर माह का एहसास

पी. चंद |

शिमला हिमाचल प्रदेश में बारिश अब आफत बन गई है. लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों बागवान व पर्यटन व्यवसायियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से बागवानो की फसलें तबाह हो रही हैं. किसान फसलें काट नहीं पा रहे हैं. यदि कुछ और दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहा तो किसानों बागवानों को मौसम की बेरुखी का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. शिमला में तो अप्रैल माह में बारिश ने 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भारी बारिश लाइटनिंग और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि आने वाले 5 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई है और आने वाले 5 मई तक भी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है.
1 और 2 मई को  मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अप्रैल माह में 17 साल बाद शिमला में 53 मिलिमिलर बारिश दर्ज की गई है.