खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के राशनकार्ड धारकों को गुणात्मक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है। वह गत दिवस भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उचित मूल्य की दुकानों और निगम के भंडारणों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त एवं मानदण्डों के अनुरूप खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो सकें।
मंत्री ने कुछ उचित मूल्य की दुकानों पर चावलों की घटिया आपूर्ति पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्ता युक्त चावल की आपूर्ति सुनिश्चित बनाए। उन्होंने डिपो में पाए गए घटिया किस्म के चावल की उपलब्धता की जांच के भी आदेश दिए है।