हमीरपुर डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। लंबे समय से लंबित मागों को पूरा न किए जाने के विरोध में डाक सेवकों ने मंगलवार को मुख्य डाकघर कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष जगदेव चौधरी का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं। तब तक हड़ताल जारी रहेगी। डाक सेवकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वित्त मंत्री से लेकर पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाए।
गौरतलब है कि ग्रामीण डाक सेवकों की मुख्य मांगों में जीडीएस कमेटी रिपोर्ट को एक जनवरी 2016 से लागू करने, ग्रेच्युटी की सीमा को बढ़ाने, 12, 24 और 36 साल के सेवाकाल के बाद जीडीएस कर्मचारियों को अतिरिक्त सालाना वेतन वृद्वि देने के साथ-साथ शाखा डाकघरों और जीडीएस को आठ घंटे का काम देने और जीडीएस को जल्द सरकारी कर्मचारी का दर्जा की मांगें प्रमुख हैं।