Follow Us:

कुल्लू में तूफान ने मचाया कोहराम, फलदार पेड़ों को भारी नुकसान

समाचार फर्स्ट |

कुल्लू के ढालपुर, भुंतर व बजौरा में सोमवार दोपहर बाद तेज हवाओं व अंधड़ ने खूब कोहराम मचाया। तेज हवा के चलते ढालपुर मैदान धूल से भर उठा और धूल लोगों की दुकानों में जा घुसी।

वहीं, भुंतर, मोहल और बजौरा में भी तेज हवाओं ने अपना कहर बरपाया। भुंतर के मेन रोड पर भी तेज हवाओं के चलते एक पेड़ टूटकर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि उस दौरान दोनों और चल रहे वाहनों की आपस में काफी दूरी थी। नहीं तो गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।

बागवानों का कहना है कि पहले ही पूरी घाटी सूखे की समस्या झेल रही है। वहीं, अब तूफान भी उन पर मुसीबत बन कर गिर रहा है। तूफान के कारण उनके बगीचों में लगे फलदार पेड़ों को भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है। जिससे उन्हें सीजन के दौरान घाटा उठाना पड़ेगा।

पेड़ के सड़क पर गिरने से भुंतर में दोनों और लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों ओर से लगे जाम को खुलवाया गया। वहीं, तेज हवाओं के चलते बजौरा क्षेत्र में भी कई फलदार पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गई।