Follow Us:

ABVP का SFI के खिलाफ प्रदर्शन, हमले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग

  • मंडी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का विरोध प्रदर्शन

  • एसएफआई (SFI) कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप, पुलिस कार्रवाई पर सवाल

  • दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी


ABVP protest in Mandi: मंडी के वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) इकाई ने धरना-प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के खिलाफ विरोध जताया। ABVP का आरोप है कि एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं ने उनके सदस्यों पर हमला किया, जो छात्र लोकतंत्र की हत्या के समान है।

ABVP के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन पर भी पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए केवल ABVP के सदस्यों पर ही कार्रवाई की, जबकि SFI कार्यकर्ताओं को खुला छोड़ दिया गया।

ABVP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल चौहान ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से निष्पक्ष जांच व कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इकाई मंत्री करण धामी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र कल्याण और राष्ट्रीय विचारधारा के लिए कार्य करती रही है, लेकिन कुछ संगठन हिंसा और डर का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

इकाई उपाध्यक्ष सचिन कोंडल ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि SFI गुंडागर्दी के माध्यम से शैक्षणिक वातावरण को दूषित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने छात्र हितों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। ABVP ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।