- कटे हाथ, पैर, अंगुलियां, नसों व अन्य अंगों का संपूर्ण उपचार
- प्लास्टिक सर्जन डॉ (मेजर) राकेश कौंडल दे रहे बेहतरीन सेवाएं
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में कटे अंगों के अलाज की सुविधा मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। चाहे पूरी तरह से कट चुकी अंगुली, हाथ, पैर, नस हो या फिर कोई अन्य अंग हो, फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के ट्रॉमा एक्सपर्ट बिना वक्त गंवाए आवश्यक सर्जरी को अंजाम देकर इनका उपचार कर रहे हैं। बशर्ते मरीज एक्सीडेंट के तुरंत बाद अस्पताल पहुंच जाए। अंग कटे हुए हिस्से को भी संभालकर साथ लाना आवश्यक होता है।
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ (मेजर) राकेश कौंडल ने बताया कि अस्पताल हर तरह के एक्सीडेंट में कटे अंगों का उपचार करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सर्जरी के लिए दुर्घटना के तीन-चार घंटे से पहले मरीज के अस्पताल पहुंचने पर बेहतर नतीजे प्राप्त होते हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ राकेश कौंडल को कटे व जले अंगों का उपचार करने में महारत है। इससे पहले डॉ राकेश कौंडल देश की सुरक्षात्मक संस्था इंडियन आर्म्ड फोर्सिस मेडिकल सर्विस (आर्मी मेडिकल कोर) में अपनी बेहतरीन प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक सेवाएं प्रदान कर चुके हैं, जिनमें आर्मी हॉस्पीटल रिसर्च एवं रैफरल, नई दिल्ली, कमांड हॉस्पीटल चंडीगढ़, पुना, कोलकाता प्रमुख हैं।
अब फोर्टिस कांगड़ा में यह सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को जहां भारी राहत मिल रही है, वहीं कटे अंगों का संपूर्ण इलाज भी संभव हो पाया है।
फोर्टिस अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के तहत इस तरह की चुनौतिपूर्ण सर्जरी प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अस्पताल में हाल ही में पूरी तरह से कटे अंगुठे, अंगुलियां, हाथ, पैर व कटी नसों का सफल इलाज किया है। इसमें मरीजों को बिना वक्त गंवाए आवश्यक सर्जरी की गई, जिसमें माइक्रोवास्कुलर सर्जरी व स्किन की ग्राफटिंग विधियां शामिल की गईं। काबिलेगौर हो कि इस तरह की सुविधा के लिए मरीजों को प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन देरी होने के कारण इसका इलाज होना संभव नहीं हो पाता था।