Sukhu Government Criticism BJP: भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्बाल ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो सरकार अपनी ही गारंटी पर खरी नहीं उतर रही, वह प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी कैसे पूरी करेगी? उन्होंने आरोप लगाया कि व्यवस्था परिवर्तन का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चरमरा दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति बदहाल है, मरीज इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, और सरकार केवल झूठे आंकड़े पेश करने और खोखले वादे करने में व्यस्त है। राकेश जम्बाल ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मरीजों की जान जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को इसकी कोई चिंता नहीं है।
जम्बाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। गोलीकांड, हिंसा और अपराध के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश को असुरक्षा के माहौल में धकेल दिया है। हर दिन सामने आ रहे गोलीकांड इस बात का सबूत हैं कि कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकताओं में नहीं है।
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार झूठ के आंकड़ों और खोखले वादों की मास्टर है। सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के बावजूद जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस के “गारंटी कार्ड” को जनता से धोखा करार देते हुए कहा कि युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, किसान और बागवान अपनी फसल का सही दाम पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और ठेकेदारों को उनका बकाया तक नहीं मिल रहा।
भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि कांग्रेस सरकार ने अपनी विफलताओं को सुधारने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए, तो जनता इसका जवाब आगामी चुनावों में जरूर देगी।